Hindi हिन्दी

हिन्दी में हमारी प्रस्तुतियों के विषय में

हमारे साधन, संसाधनों तथा मानव शक्ति निराशाजनक रूप में सीमित हैं, जैसे कि किसी क्रूर सिंहनियों एवं सिंहों के झुण्ड में किसी हाथी की शक्ति सीमित होती है ।

और इन बाधाओं के कारण, हम केवल निम्नलिखित सामग्री ही आप को प्रस्तुत करने में सक्षम हैं ।

हम इस सामग्री में निरन्तर वृद्धि करने का प्रयास करेंगे—और यह विचार निरन्तर मन में रहेगा कि आप का समय किसी भी अवस्था में व्यर्थ नष्ट न हो और आप, जिम्मेदार मानवों के रूप में, यथासम्भव लाभान्वित हों ।